Accident

CHHATTISGARH ACCIDENT NEWS : परीक्षा देने जा रही दो छात्राओं की सड़क हादसे में मौत, दो गंभीर

Chhattisgarh

खैरागढ़ / छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां ठेलकाडीह क्षेत्र की रहने वाली दो कॉलेज छात्राओं की मंगलवार सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई। एक बाइक में चार लोग सवार थे। एक छात्रा की चुन्नी बाइक के पहिये में फस गई। जिसके चलते अनियंत्रित होकर बाइक गिर गई। हादसे में दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चालक और एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गए।

images 63 Console Crptech

मिली जानकारी के अनुसार, सेमरा रेशमी वर्मा पिता रामसाय वर्मा और डुमरडीहकला निवासी विक्टोरिया पिता गोपाल पाल रश्मिदेवी कॉलेज में एमए पूर्व के स्टूडेंट थे। वे सुबह सात बजे चालू होने वाली परीक्षा में शामिल होने कॉलेज आने के लिए ठेलकाडीह चौक में बस का रास्ता देख रहे थे। इसी दौरान शिकारीटोला निवासी उनका सहपाठी कैलाश वर्मा भी अपनी बहन लीलावती को लेकर चौक पहुंचा।

परीक्षा में शामिल होने की जल्दबाजी के चलते दोनों छात्राए मोटर साइकिल में सवार हो गई। खैरागढ़ से लगभग 10 किमी पहले बढ़ईटोला और पेण्ड्रीकला के बीच चलती गाड़ी में एक छात्रा चुन्नी फंस गई। जिससे तेज रफ्तार मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में मौके पर ही रेशमी वर्मा की मौत हो गई जबकि विक्टोरिया पाल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि कैलाश और उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि पेंड्री बांध के पास दुपट्टा बाइक के पिछले पहिये में फस गया। एक साथ चारों लोगों को खैरागढ़ लेकर जा रही बाइक काफी तेज गति में थी दुपट्टा फसने के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि दो छात्राओं की मौत हो गई। मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें