छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : ACB की बड़ी कार्यवाही, 1.50 लाख का रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया पीएचई SDO

Chhattisgarh

खैरागढ़ / खैरागढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्यवाही की है। छुईखदान में पदस्थ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के SDO राजेश मडावे को आज ठेकेदार प्रवीण कुमार तिवारी से डेढ़ लाख की रिश्वत लेते ACB रायपुर की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। प्रार्थी प्रवीण कुमार तिवारी ने शिकायत की थी, कि SDO मडावे द्वारा टेंडर के बिल को पास करने के एवज में पिछले कुछ महीने से रुपये की मांग करता था। परेशान होकर उसने उसकी शिकायत आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा से की थी।

SDO Arrest Console Crptech

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की दोपहर 12 बजे ठेकेदार प्रवीण तिवारी अपने एक साथी के साथ सहायक अभियंता कार्यालय लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी कार्यालय पहुंचे। जहां SDO राजेश मरावे अपने चेंबर में बैठे हुये थे। ठेकेदार अंदर पहुंचे और ठेकेदार प्रवीण तिवारी ने थैले में रखें हुये डेढ़ लाख रुपये को उनके हाथो में सौंप दिया। जिसके बाद ACB के अधिकारियों ने पीएचई SDO राजेश मरावे को धर दबोचा। जैसे ही विभाग के अन्य कर्मचारियों को रेड का पता चला तो हड़कंप मच गया।

छुईखदान विकास खंड के अंतर्गत नल जल योजना में अरबों रुपये का काम चल रहा है। जिसमें अमगांव घाट में योजना के अंतर्गत टंकी निर्माण और पाइप लाइन के लिए ठेकेदार प्रवीण तिवारी को 62 लाख रुपये का ठेका मिला था। जिसका बिल भुगतान नहीं होने के कारण ठेकेदार तीन चार महीनों से परेशान था। ठेकेदार को 17 लाख रनिंग बिल का भुगतान होना था। जिसे लेकर ठेकेदार तिवारी ने जनवरी के महीने में एंटी करप्सन ब्यूरो में शिकायत की थी। आज ACB की टीम ने कार्यवाही करते हुए राजेश मरावे को 1.50 लाख रुपये लेते हुये रंगे हाथ पकड़ लिया। पीड़ित ठेकेदार बिल भुगतान को लेकर चार महीने से कार्यालय का चक्कर काट रहा था।

सूत्रों के अनुसार, ACB के अधिकारी चार से पांच गाड़ियों में पहुंचे हुए थे। जो अलग-अलग स्थानों पर गाड़ी खड़ी कर विभाग के ऊपर नजर जमाये हुये थे। जैसे ही ठेकेदार ने उन्हें पैसे पकड़ाए वैसे ही उन्होंने उसे रंगे हाथों पैसों के साथ गिरफ्तार कर अपने साथ एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ले गई।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें