बिलासपुर

BILASPUR NEWS : चाईल्ड पोर्नोग्राफी पर बिलासपुर पुलिस ने किया प्रहार, व्याख्याता सहित 11 गिरफ्तार

Chhattisgarh

बिलासपुर / छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड मामले में बड़ी कार्रवाई की है। स्कूल के शिक्षक सहित 11 लोगों पर FIR दर्ज कर पकड़ा गया है। आरोपी शिक्षक का नाम रमाकांत शर्मा व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भरारी विकासखंड बिल्हा है। 48 घंटे के भीतर 11 मामलों में बिलासपुर पुलिस ने FIR दर्ज कर 11 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।

images 2024 04 15T120029.821 Console Crptech

दरअसल, भारत सरकार गृह मंत्रालय नई दिल्ली की एनसीआरबी द्वारा सीसीपीडब्ल्यूसी योजना के माध्यम से महिला एवं बच्चों के अश्लील फोटो/विडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड होने की सतत निगरानी की जा रही है। जिसके संबंध में बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर पुलिस द्वारा एनसीआरबी दिल्ली से प्राप्त सायबर टीप लाईन के आधार पर सायबर सेल बिलासपुर से आरोपीयों के जिस आईडी से इस तरह की फोटो/वीडियों अपलोड हुई हैं।

इस आईडी के आईपी एड्रेस की जानकारी प्राप्त किया गया एवं आईपी एड्रेस के माध्यम से मोबाईल नम्बर ज्ञात कर धारक की जानकारी लेकर उसका लोकेशन निकाला गया। आरोपीयों के मोबाइल को जब्त किया गया है। सायबर टीप लाईन के साथ प्राप्त सीडी में उक्त वीडियो की जांच की गई। जांच पर आरोपीयों के विरूद्ध उक्त प्रकरण की फोटो / विडियों का अपलोड होने की घटना का पुष्टी हुई। सभी 11 प्रकरणों में आरोपीयों के विरूद्ध आईटी एक्ट के अपराध पंजीबद्व कर कार्रवाई किया गया है। आरोपियों में 3 सिविल लाइन ,3 सरकंडा,2 कोनी,1 तारबाहर,1 कोतवाली, और 1 मामला सिरगिट्टी में दर्ज है।

इंटरनेट पर पोर्नोग्राफी मटेरियल अपलोड करने वाले हो जाएं सावधान…

सोशल मीडिया तीसरी आंख की सतत निगरानी में है…

भारत सरकार गृह मंत्रालय की एन.सी.आर.बी. सीसीपीडब्ल्यूसी योजना द्वारा किया जा रहा महिला एवं बच्चों के अश्लील फोटो/विडियो को सोशल मिडिया पर अपलोड की निगरानी

बिलासपुर पुलिस की कार्यवाही से पोर्नोग्राफी देखकर मानसिक विकृति का शिकार होने और यौन अपराधों की घटनाओं में निश्चित ही लगाम लगेगी

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें