छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA : IPL मैच मे ऑनलाईन सट्टा खिलाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

हैदराबाद V/S दिल्ली के बीच चल रहे IPL मैच मे मोबाईल से ऑनलाईन सट्टा खिलाने वाले आरोपियों को अकलतरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सट्टा पट्टी मे प्रयुक्त 06 नग मोबाईल नगद रकम 2500/ रुपया बरामद किया

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / अकलतरा पुलिस ने हैदराबाद V/S दिल्ली के बीच चल रहे IPL मैच मे मोबाईल से ऑनलाईन सट्टा खिलाने वाले 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से सट्टा पट्टी मे प्रयुक्त 06 नग मोबाईल नगद रकम 2500/ रुपय बरामद किया गया।IMG 20240421 WA0129 Console Crptechपुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, थाना अकलतरा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की बलौदा रोड अकलतरा के पास कुछ लोग हैदराबाद V/S दिल्ली के बीच चल रहे IPL मैच मे ऑनलाईन सट्टा खेला रहे है। सूचना पर बलौदा रोड अकलतरा रजत अग्रवाल के घर के पास पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी कृष्णा जगत, रजत अग्रवाल और मयंक अग्रवाल तीनों को रजत अग्रवाल के घर के सामने मोबाईल से हैदराबाद V/S दिल्ली के बीच चल रहे IPL मैच का भाव लेकर ग्राहको से रकम का लेन-देन कर ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा खिलाते हुए पकड़ा गया।

आरोपी कृष्णा जगत के कब्जे से वीवो कंपनी का एक मोबाइल और एक ओप्पो कंपनी मोबाईल नगदी 1000 रूपये (2) आरोपी रजत अग्रवाल के कब्जे से एक रेडमी सफेद ग्रे कलर का मोबाईल व एक 1+ मोबाईल नगदी 800 रूपये (3) आरोपी मयंक अग्रवाल के कब्जे एक रेडमी ब्लू कलर का मोबाईल व 1+ मोबाईल नगदी 700 रूपये गवाहों के समक्ष बरामद किया गया। आरोपीयो के विरुद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 210/2024 धारा 6,7 छग जुआ अधिनियम 2022 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी मयंक अग्रवाल 23 वर्ष , रजत अग्रवाल 25 वर्ष और कृष्णा जगत 25 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें