छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NAXALITES SURRENDER : 18 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Chhattisgarh

दंतेवाड़ा / छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में चलाए जा रहे ‘लोन वर्राटू अभियान’ तथा शासन की पुनर्वास नीति के तहत विगत कुछ माह में जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ (CRPF) के द्वारा माओवादियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए लगातार संपर्क कर संवाद किया जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार पुलिस को सफलता मिल रही है। लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 18 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। ये सभी भैरमगढ़ और मलांगेर एरिया कमेटी में सक्रिय थे।

image 2024 04 24T155909.030 768x432 1 Console Crptech

पुलिस की अपील का माओवादियों पर व्यापक असर हो रहा है। हिंसा की राह छोड़कर लोकतंत्र और सविंधान में विश्वास जताते हुए ‘लोन वर्राटू अभियान’ से प्रभावित होकर 18 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पित माओवादी भैरमगढ़ और मलांगेर एरिया कमेटी में सक्रिय थे। ये सभी माओवादी नक्सली बंद के दौरान रोड खोदना, पेड़ काटना और नक्सली बैनर पोस्टर लगाने की घटनाओं में शामिल थे बता दें कि लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 177 इनामी माओवादी समेत कुल 738 माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें