एजुकेशन

JANJGIR CHAMPA : ज्ञानोदय विद्यालय जांजगीर का वार्षिक परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / ज्ञानोदय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के शैक्षणिक सत्र – 2023-2024 के कक्षा नर्सरी से बारहवीं हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम का वार्षिक परीक्षाफल संस्था के प्राचार्य डॉ. सुरेश यादव, शिक्षक-शिक्षिका, पालक एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में घोषित किया गया। जिसमें विद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने विगत वर्षों की भांति ही इस वर्ष भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने माता-पिता एवं विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है।

4cda94eca9ac44e7a9f44a0651062e33 Console Crptech

विभिन्न कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं के नाम इस प्रकार है। अंग्रेजी माध्यम कक्षा नर्सरी – साहिल यादव प्रथम, आर्यन यादव द्वितीय, प्रिंस कारके तृतीय। कक्षा के. जी. वन – अर्पण कारके प्रथम, परिधी धीवर द्वितीय, पूर्वी यादव तृतीय। के.जी. टू – समर यादव प्रथम, युग चौरसिया द्वितीय, अंशिका राठौर तृतीय। कक्षा पहली – जया मानिकपुरी प्रथम, चहक सूर्यवंशी द्वितीय, मयंक रौतिया तृतीय। कक्षा दूसरी – चार्वी धीवर प्रथम, हिमांशी पटेल द्वितीय, अनन्या सुरगे तृतीय। कक्षा तीसरी – आर्यन यादव प्रथम, आशी राठौर प्रथम, अर्निका यादव  द्वितीय, विपिन प्रधान तृतीय। कक्षा चौथी – निधी ताम्रकार प्रथम, हीना यादव द्वितीय, मोब्सरा खान तृतीय। कक्षा पांचवी – थावेश ठेठ्वार प्रथम, खुशी श्रीवास द्वितीय, वैष्णवी तृतीय। कक्षा छठवीं – इशिता यादव प्रथम, दीपांशी यादव द्वितीय, नाफेया बानो तृतीय। कक्षा सातवीं – सोनाक्षी साहू प्रथम, आस्था यादव द्वितीय, गुंजन कंवर तृतीय। कक्षा आठवीं – ऋषि खत्री प्रथम, कक्षा नवमीं – श्वेता निराला प्रथम, रुची राठौर द्वितीय, गीत कश्यप तृतीय।

हिंदी माध्यम कक्षा पहली – नेहा धीवर प्रथम, भूमि राठौर द्वितीय, काजल सूर्यवंशी तृतीय। कक्षा दूसरी – गौरव यादव प्रथम, गीतिका यादव प्रथम, माहि बंजारे द्वितीय, योगिता कश्यप तृतीय। कक्षा तीसरी – प्रज्ञा चौहान प्रथम, ज्योति दास द्वितीय, अंकिता राठौर तृतीय, हितेश यादव तृतीय। कक्षा चौथी – काव्या कारके प्रथम, प्रतीक गुरनानी द्वितीय, श्रुति बरेठ तृतीय। कक्षा पांचवी – ज्ञानदिव्य राठौर प्रथम, खुशी यादव द्वितीय, एकलव्य साहू तृतीय, संस्कृति चौहान तृतीय। कक्षा छठवीं – पुष्कर देवांगन प्रथम, आरुषी यादव द्वितीय, सोम यादव द्वितीय, जितेश सोनवानी तृतीय। कक्षा सातवीं – चित्रांशी यादव प्रथम, मयूरी गुरनानी प्रथम, भावना देवांगन द्वितीय, युवराज यादव तृतीय। कक्षा आठवीं – श्रुति यादव प्रथम, गुंजा निर्मलकर द्वितीय, रामाधीन रजक तृतीय। कक्षा नवमीं – याशिका देवांगन प्रथम, श्रेया बरेठ द्वितीय, सोमी अली तृतीय। कक्षा ग्यारहवीं (जीवविज्ञान-संकाय ) – भूमिका यादव प्रथम, शुभलक्ष्मी निराला द्वितीय। कक्षा ग्यारहवीं (गणित-संकाय) – हिमांशु राठौर प्रथम, अपशा परवीन द्वितीय। कक्षा ग्यारहवीं (वाणिज्य-संकाय) – दीपिका चौहान प्रथम, भीमा सूर्यवंशी द्वितीय। कक्षा ग्यारहवीं (कला-संकाय) – वैभव यादव प्रथम।

इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य डॉ. सुरेश यादव ने सभी होनहार छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्हें भविष्य में इससे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने विद्यालय के उत्कृष्ट परीक्षाफल का श्रेय शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिया। अभिभावकों को भी निरन्तर समर्पण एवं सहयोग करने हेतु धन्यवाद प्रेषित किया।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें