TRANSGENDER MARRIAGE : अजब प्रेम की गजब कहानी, युवक ने किन्नर की मांग में भरा सिंदूर, सात फेरे ले रचाई शादी
Transgender Marriage
बिहार के बेतिया जिले से एक अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। यहां एक युवक ने थर्ड जेंडर (किन्नर) से मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी की है। बताया जाता है कि दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में थे। वहीं, वहीं उसके शादी समारोह को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बताया जाता है कि दोनों आपस में पिछले पांच साल से प्यार करते थे। अब ये शादी पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, ये मामला बेतिया के मझौलिया प्रखंड के सरिसवा गढ़ी माई मंदिर का है। दोनों में पिछले पांच सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि मझौलिया के दिनेश कुमार ट्रेन से दिल्ली जा रहे थे तभी उनकी मुलाकात गोपालगंज के रहने वाले थर्ड जेंडर से हुई। किन्नर देखने में काफी खूबसूरत थी। पहली मुलाकात में ही दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे। इसके बाद प्रेम कहानी आगे बढ़ी और दोनों ने शादी का फैसला कर लिया।
वहीं, इसके बाद किन्नर और दिनेश कुमार ने मझौलिया प्रखंड के सरिसवा गढ़ी माई मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर शादी की और सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाई। मंदिर में हुई इस शादी के सैकड़ों लोग गवाह बने हैं। परिसर में हो रहे दोनों के विवाह को देखने के लिए लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। वही अब इस शादी का विडियों शोसल मिडिया पर खुब वायरल हो रहा है।