SHAHDOL ASI MURDER CASE : एएसआई को ट्रैक्टर से कुचलने वाले रेत माफिया और ड्राइवर के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर
Madhyapradesh
शहडोल / मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में एएसआई (ASI) की हत्या करने वाले रेत माफिया और ट्रैक्टर चालक के अवैध मकान पर प्रशासन ने कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश के बाद रेत माफिया सुरेंद्र सिंह सहित ट्रैक्टर चालक राज रावत कोल के अवैध रूप से बनाए गए मकान को बुलडोजर से ढहा दिया गया। वही एक फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने 30 हजार का इनाम घोषित किया है।
आपको बता दे कि शहडोल जिले के ब्यौहारी थाने में पदस्थ ASI महेंद्र बारगी की रेत माफिया ने बीती रात ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी। ASI महेंद्र बागरी शनिवार की रात करीब 1 बजे फरार वारंटी को पकड़ने बड़ौली गांव पहुंचे थे। उनके साथ दो अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। जब वे अस्थाई रूप से बने हेलीपैड के नजदीक पहुंचे तो सामने से रेत का अवैध परिवहन करते एक ट्रैक्टर उन्हें मिला। ASI बागरी ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन ड्राइवर ने रफ्तार बढ़ा दी, और ट्रैक्टर ASI महेंद्र बागरी को रौंदते हुए गुजर गया। इस वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई थीं। घटना के बाद ब्यौहारी थाने में हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी ट्रैक्टर चालक राज रावत और ट्रैक्टर मालिक के बेटे आशुतोष सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं घटना के तुरंत बाद मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने जिला प्रशासन और पुलिस को तुरंत एक्शन लेने ने के आदेश दिए। इसके बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में ब्यौहारी थाना के जमोड़ी गांव में ट्रैक्टर से कुचलकर ASI की हत्या करने वाले रेत माफिया सुरेंद्र सिंह सहित ट्रेक्टर चालक राज रावत कोल के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर मकान को जमींदोज कर दिया है। ट्रैक्टर के मालिक आरोपी सुरेंद्र सिंह की तलाश में पुलिस की टीम जुटी है।