LOK SABHA ELECTION 2024 : युवा मतदाता भी लोकतंत्र के महापर्व में बढ़चढ़कर कर रहे मतदान
Chhattisgarh
सक्ती / लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आज जिले में मतदान की प्रक्रिया जारी है, मतदाता अपने-अपने निर्धारित मतदान केंद्रों में शाम 6 बजे तक मतदान कर सकते है। इसी क्रम में आज आदर्श मतदान केंद्र क्रमांक 172 शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन पोरथा में मतदान करने पहुंची 18 वर्षीय टिया यादव ने कहा की लोकसभा चुनाव को लेकर हम सभी युवाओं में काफी ज्यादा उत्साह है। मैने पहली बार अपना मतदान दिया है जिसका बहुत ही अच्छा अनुभव रहा है।
उन्होंने सभी लोगों से अपने सारे काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करने की अपील की है। इसके साथ ही चंद्रपुर विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 22 सोनादुला में कुमारी कामिनि, कुमारी काजल, कुमारी पल्लवी और कुमारी सरस्वती बरेठ ने भी आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपना योगदान दिया है।
इसी प्रकार जिले के अन्य विभिन्न मतदान केंद्रों में भी युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों दिव्यांगजनों सहित सभी वर्ग के नागरिक बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं।
जांजगीर चांपा लोकसभा सीट में 3 बजे तक की वोटिंग प्रतिशत
जांजगीर-चांपा- 34 60.03%
कसडोल- 44 54.00%
पामगढ़- 38 52.07%
सक्ती- 54.34%
अकलतरा- 33 51.67%
बिलाईगढ़- 43 59.43%
चंद्रपुर- 36 55.75%
जैजैपुर- 37 55.23%