छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA LOK SABHA ELECTION RESULT 2024 : जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े विजयी रही

Chhattisgarh

लोकसभा आम निर्वाचन-2024

जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर हुई मतगणना में संसदीय क्षेत्र 03 जांजगीर-चांपा से भारतीय जनता पार्टी कमलेश जांगड़े को 678199 मत प्राप्त हुए। वहीं क्रमशः इंडियन नेशनल कॉग्रेस डॉ शिवकुमार डहरिया को 618199, बहुजन समाज पार्टी डॉ रोहित डहरिया को 48501, हमर राज पार्टी अनिल मनहर को 5780, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी गोपाल प्रसाद खुंटे को 1483, आजाद जनता पार्टी जगजीवन राम सतनामी को 837, आजाद समाज पार्टी (काशीराम) दीपक कुमार खूंटे को 1829, छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी बृन्दा चौहान को 924, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी विजय कुमार कुर्रे को 983, असंख्य समाज पार्टी विजयलक्ष्मी सूर्यवंशी नट को 1422, शक्ति सेना (भारत देश) अधिवक्ता शैलेन्द्र बंजारे (शक्तिपुत्र) को 1253, निर्दलीय अरविन्द कुमार को 1715, निर्दलीय आनंदराम गिलहरे को 2877, निर्दलीय एड.टी.आर. निराला को 5794, निर्दलीय मीना चौहान को 2931, निर्दलीय इंजीनियर रेवा कुर्रे को 8159, निर्दलीय विद्यादेवी सोनी को 4881 एवं निर्दलीय सीमा महिलांगे को 1336 मत प्राप्त हुए एवं इनमें से कोई नहीं (नोटा) के 5137 मत प्राप्त हुए। इसके साथ ही रिटर्निंग अधिकारी आकाश छिकारा ने कमलेश जांगड़े को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा।

IMG 20240604 WA0460 Console Crptech

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें