मांगे पूरी नहीं हुई तो प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के नेतृत्व में विधानसभा का होगा घेराव
खैरागढ़ / कर्मचारी फेडरेशन नियमितीकरण और स्वास्थ्य कर्मियों के विभिन्न मांगों को लेकर 4 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है उनकी मांगों को पूर्व विधायक प्रत्याशी नरेंद्र सोनी अपने साथियों सहित धरना स्थल पर पहुंचकर समर्थन दिया गया. सोनी ने कहा कि संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण आवश्यक है. क्योंकि 2018 के विधानसभा चुनाव में स्वयं सत्ताधारी दल के द्वारा सरकार बनने पर नियमितीकरण का वादा किया गया था, 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी जो पूरा नहीं हो पाया है आज भी वेतन विसंगति दूर नहीं किया गया है।
जीवनदीप समिति के कर्मचारियों ने पूर्व विधायक प्रत्याशी नरेंद्र सोनी से बताये अपनी पीड़ा
सोनी ने कहा कि संविदा कर्मचारी हो या स्थाई कर्मचारी वे सीधे तौर पर सरकार के सतत संपर्क में रहते हैं। और वे आज अपने अधिकार के लिए सड़क की लड़ाई लड़ रहे हैं स्वास्थ्य कर्मचारियों का बुरा हाल है अंधेरे में अस्पताल है संसाधन के अभाव में डॉक्टर और स्टाफ कार्य कर रहे हैं जिला बनने के बाद भी अस्पताल की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है सोनी ने आगे कहा कि जीवनदीप समिति के के अंतर्गत जितने भी कर्मचारी कार्यरत है उन्हें कलेक्टर दर पर वेतन दिया जाए विभिन्न कर्मचारियों संघ की मांगों का जनता कांग्रेस समर्थन करती है और यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जाता है तो जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के नेतृत्व में हजारों की संख्या में विधानसभा का घेराव होगा समर्थन देने के मुख्य रूप से सुरेंद्र सिंह हरप्रसाद चंद्राकर विजय सिंह संतोष सिंह उत्तम जोशी विक्की कोटले राजकुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।