छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : होटल में पुलिस की रेड, संदिग्ध हालत में पकड़े गए कपल

Police Raid

बालोद / जिले में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस विभाग ने विगत दिवस विभिन्न होटलों, लॉज और रेस्टोरेंट में एक साथ छापेमारी की. इस कार्रवाई के तहत जिला मुख्यालय स्थित मयूर होटल में रविवार रात करीब 10 बजे पुलिस ने दो कपल को एक कमरे से संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं इस कार्रवाई के बाद से जिले के और भी होटलों में हड़कंप मचा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, दोनों कपल होटल के रजिस्टर में दर्ज नहीं थे और बिना पहचान सत्यापन के उन्हें कमरा उपलब्ध कराया गया था। इस घटना के बाद जिले के अन्य होटलों में भी हड़कंप की स्थिति बन गई है। फिलहाल पुलिस अभी यह पूछताछ कर रही है कि आखिर पकड़े गए लोग कहां के हैं और कब से आ रहे हैं।

बता दें कि इस तरह से कपल को रूम उपलब्ध कराने वाले होटल संचालकों पर सख्त कार्रवाई नहीं हो रही है, जिसका नतीजा कई तरह की आपराधिक घटनाएं भी सामने आने लगी है। पुलिस का मानना है कि बिना वैध पहचान और सूचना के कमरा उपलब्ध कराना कानून का उल्लंघन है, जिससे आपराधिक घटनाओं को बढ़ावा मिल सकता है।

Related Articles

Back to top button