जांजगीर चाम्पा

JANJGIR CHAMPA NEWS : CCI कंपनी के सुरक्षा गार्ड से शराब पीने के लिये पैसे मांग कर घातक हथियार से मारपीट करने वाले फरार आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा /  अकलतरा पुलिस ने सीसीआई (CCI) कंपनी के सुरक्षा गार्ड से शराब पीने के लिये पैसे मांग कर घातक हथियार से मारपीट करने वाले फरार 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार कीमती करीबन 2,50,000/₹ को किया बरामद किया है।

मामले में निरीक्षक दिनेश कुमार यादव थाना अकलतरा ने बताया कि प्रार्थी बलवंत सिह चंदेल जो CCI अकलतरा में गार्ड की नौकरी करता है। 26 अप्रैल को इसकी ड्यूटी रात 10 बजे से सुबह 06 बजे तक थी, उसी रात करीबन 10:30 बजे कुछ अज्ञात 08 से 10 व्यक्ति CCI कुंवारी गेट के पास पानी के लिए लगे लोहे के पाईप को गड्ढा खोदकर निकाल रहे थे। तब प्रार्थी एवं अन्य गार्ड मिलकर उन्हे आवाज देकर रोकने की कोशिश किये तब वे लोग आवाज सुनकर वहां से भाग गये।

कुछ देर बाद करीबन रात 11 बजे प्रार्थी अपने अन्य साथियों के साथ CCI आल्हा पेट्रोल पंप के पास माइंस एरिया चेक करने गये थे, चेक कर जैसे ही वापस आ रहे थे, उसी समय आल्हा पेट्रोल पंप के सामने तरौद चौक तरफ से दो कार में वही अज्ञात 08 से 10 व्यक्ति वापस आये और तुम लोग CCI के गार्ड हो पूछे तो प्रार्थी ने हां बोला तब वे लोग सुरक्षागार्डो को गंदी-गंदी गाली देते हुए। CCI एरिया में आने जाने से रोकते हो कहकर हाथ मुक्का एवं डण्डा से मारपीट किये। मारपीट से प्रार्थी व अन्य 04 सुरक्षागार्ड को चोटे आयी है। की रिपोर्ट पर अज्ञात 08-10 ब्यक्तियों के विरूद्व अपराध क्रमांक 215/ 2024 धारा 147, 149, 294, 506, 323 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था।

 

विवेचना के दौरान पूर्व में 05 आरोपी और 01 विधि से संघर्ष बालक को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है। मामले में आरोपी मनोज कुमार टंडन (32) आजाद चौक अकलतरा, रमेश कुमार रात्रे (25) निवासी मुरलीडीह थाना मुलमुला घटना दिनांक से फरार थे, जिनकी लगातार पतासाजी की जा रही थी। मुखबीर सूचना पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें