छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : हिस्ट्रीशीटर के अवैध ढाबे पर चला बुलडोजर

Chhattisgarh

दुर्ग / दुर्ग जिले के नेवई थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर पिंकी राय उर्फ विजेन्द्र राय के अवैध ढाबे पर शुक्रवार को बुलडोजर चलवाकर नेस्तानाबूद कर दिया गया। दुर्ग से उतई रोड पर मरोदा में BSP की लगभग 10 हजार वर्ग फिट जमीन पर पिंकी राय का अवैध कब्जा था। इस कब्जे वाली जमीन पर छत्तीसगढ़ फैमिली ढाबा का संचालन किया जा रहा था। ग्लोब चौक पर पीछले दिनों हुए गोलीकांड के बाद BSP प्रवर्तन विभाग की आक्रमकता देखने बन रही है। इसका ताजा उदाहरण आज फिर एक बार देखने को मिला। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में BSP प्रवर्तन विभाग की टीम ने आज उतई रोड पर मरोदा में स्थित छत्तीसगढ़ फैमिली ढाबा पर बुलडोजर चलवा दिया। इस ढाबे का संचालन BSP की जमीन पर अवैध निर्माण कर हिस्ट्रीशीटर पिंकी राय उर्फ विजेन्द्र राय के द्वारा किया जा रहा था। इस वक्त पिंकी राय जेल में बंद है। उसके खिलाफ नेवई सहित अलग-अलग थानों में हत्या का प्रयास, बलवा, मारपीट जैसे 14 से ज्यादा अपराध कायम है।

बता दें कि कि जुलाई 2021 को हिस्ट्रीशीटर पिंकी राय की कार पर दूसरे प्रतिद्वंद्वी गैंग ने मरोदा टंकी क्षेत्र में गोली चला दी थी। वहीं 23 मई 2024 को विपिन सिरसाम का नगर निगम रिसाली के तामेश दुकान के पास रात 10 बजे अपहरण किया। पहले उससे मारपीट की और उसके बाद पिंकी राय, शैलेष निर्मलकर एवं ओम चौधरी ने अपनी नीले रंग की एक्सयुवी 700 कार में बैठाकर अपनी दुकान राय ट्रेडर्स आफिस में ले गए। दुकान का शटर बंद कर तीनों ने विपिन के साथ मारपीट की। इस मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर उपरोक्त धारा 294, 323, 506,365, 342, 34 भादवि का अपराध कायम कर गिरफ्तारी हुई थी। सीएसपी भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि BSP द्वारा असामाजिक तत्वों के अवैध कब्जों को ध्वस्त करने अभियान चलाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें