छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : मवेशी तस्करी करते 02 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / पशुओं की तस्करी करते हुए 02 आरोपियों को जांजगीर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 20 नग भैस/भैसा एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन, नगदी रकम 10 हजार एवं मोबाईल बरामद किया। आरोपियों के विरुद्ध धारा 04, 06, 10 कृषक पशु परिरक्षण अधि०, 11 पशु कुरता अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 25.08.2024 को रात्रि में थाना जांजगीर पुलिस को मुखबीर सूचना मिली कि एक वाहन में मवेशियों को भरकर ले जा रहा है। सूचना पर रेड कार्यवाही कर मुनुन्द मोड़ फोरलेन मे वाहन क्रमांक CG-04- NS 8825 वाहन को रोककर वाहन में सवार चालक से पूछताछ किया गया। मौके पर आरोपी जितेन्द्र कुमार संकवार द्वारा अपने मेमोरंडम मे जुर्म स्वीकार कर बताया कि अपने साथी गुलजार अहमद के साथ अपने एक अन्य साथी के कहने पर उक्त वाहन को लेकर पामगढ़ गया वहां वाहन मे 20 नग मवेशी लोड कराया तथा 10,000/- रूपये खर्च के लिए देकर और हेल्फर को 1000/- भत्ता देने वाहन का कोई कागज नही देने तथा मवेशी का कोई रसीद नही होना बताया है। उक्त वाहन आयसर डी.सी.एम. CG -04-NS 8825 तथा 20 नग भैस-भैसा, नगदी रकम 10,000/- एक नग विवो मोबाईल, चालक का लायसेंस, आरोपी गुलजार अहमद का मोबाईल गवाहो के समक्ष बरामद किया गया। आरोपी 01. जितेन्द्र कुमार संकवार 02. गुलजार अहमद को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी

(01.) जितेन्द्र कुमार संकवार पिता रामनाथ संकवार उम्र 33 वर्ष निवासी सत्ती पो. भोगनी थाना सत्ती जिला कानपुर (उ.प्र) हा०मु० ट्रांसपोर्ट नगर रायपुर जिला रायपुर (छ.ग)

(02.) गुलजार अहमद पिता बाबु अहमद उम्र 34 वर्ष निवासी वार्ड नं. 24 आजाद चौक श्यामली थाना कोतवाली श्यामली जिला श्यामली (उ.प्र) हा.मु. ट्रांसपोर्ट नगर रायपुर जिला रायपुर (छ.ग)

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें