छत्तीसगढ़

BULLDOZER ACTION IN CHHATTISGARH : छत्तीसगढ़ में मजार पर चला बुलडोजर, मस्जिद के नाम पर अवैध कब्जा हटाया गया

Chhattisgarh

दुर्ग / छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां भिलाई में नगर निगम के करोड़ों रुपये की जमीन पर बने अवैध मजार, दुकान, शादी घर को बुलडोजर से सोमवार को तोड़ दिया गया। कैसे एक अवैध मजार पर बुलडोजर चला और वह सिर्फ 5 से 7 सेकेंड के अंदर जमींदोज हो गया।

e85c375d b69e 48d7 bbcd c2207d5af24c 1 1725846568 Console Crptech

इस संबंध में निगम अफसरों ने कहा कि जो भी गैर धार्मिक कब्जा है, सब तोड़ा जाएगा। इससे पहले इन्हें नोटिस दिया गया था लेकिन इन्होंने नहीं हटाया, इसलिए कार्रवाई की जा रही है। वहीं करबला कमेटी ने इस कार्रवाई का विरोध किया है। कमेटी ने कब्जे को सही बताया है कमेटी का कहना है कि ये कब्जा सैलानी दरबार के नाम पर किया गया है।

अवैध कब्जे को लेकर हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी। याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दुर्ग कलेक्टर को 120 दिनों में निर्णय लेने का समय दिया था। इसके बाद निगम आयुक्त ने 3 दिन पहले नोटिस चस्पा कर कब्जा खाली करने के लिए कहा था वहीं, सोमवार को इस पर बुलडोजर कार्रवाई हुई और अवैध मजार को गिरा दिया गया।

जिस वक्त बुलडोजर कार्रवाई हो रही थी, उस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई थी। भीड़ बुलडोजर कार्रवाई का विरोध कर रही थी हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस बलों के आगे भीड़ की एक न चली।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें