छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH : बस्तर फाइटर के जवान ने खुद को मारी गोली

कोंडागांव / छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में बस्तर फाइटर के जवान ने शनिवार की देर रात सुसाइड कर लिया। जवान ने बेड पर अपनी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। एसपी वाय अक्षय कुमार ने इसकी पुष्टि की है। मृतक जवान का नाम हरिलाल नाग बताया जा रहा है। फ़िलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। घटना उरन्दाबेड़ा थाना क्षेत्र के फरसगांव ब्लॉक के बारदा गांव की है।

20241110 164207 Console Crptech

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोंडागांव के बारदा का रहने वाला जवान हरीलाल नाग बस्तर फाइटर्स में पदस्थ था। उनकी पोस्टिंग​​​​​​ धनोरा थाने में थी। नक्सल गतिविधियों की सूचना लेने वह अपने गांव आया हुआ था। इसी दौरान उन्होंने देर रात सोते समय खुद को गोली मारकर की आत्महत्या कर ली। जवान की मौत से परिवार में शोक की लहर है, और परिजन गहरे सदमे में हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची उरन्दाबेड़ा थाना पुलिस मौके से पिस्टल और मोबाइल बरामद किया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें