JANJGIR CHAMPA : Facebook सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो अपलोड करने वाला आरोपी गिरफ्तार
Chhattisgarh
जांजगीर-चांम्पा / राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरों से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए फेसबुक (Facebook), सोशल मीडिया (Social media) में मोबाइल से अश्लील वीडियो अपलोड करने वाले आरोपी को जांजगीर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरूद्ध धारा सूचना प्रौधोगिक अधिनियम 2000 की धारा 67 (बी), IT Act एवं 15 (1), (2) पास्को एक्ट के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
विवेक शुक्ला पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्पा के निर्देशन में हमर पुलिस हमर संग कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत् महिलाओं/नाबालिक बच्चों पर घटित अपराधों को गंभीरता से लेते हुये थाना/ सायबर सेल में प्राप्त राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो जो कि 24 घंटे आनलाईन फेसबुक, इंस्ट्राग्राम में नजर बनायें रखने पर जो लोग बाल अश्लीलता से संबंधित विडियों देखते है या पोस्ट करते है उनके ऊपर कार्यवाही करने के लिए जहां पर व्यक्ति द्वारा सर्वर का उपयोग किया है से संबंधित सायबर सेल जिला पुलिस को सूचित करता है, जिसको सायबर पुलिस जांजगीर द्वारा गंभीरता से लेते हुयें कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में अति पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के कुशल मार्गदर्शन में थाना जांजगीर पुलिस द्वारा कार्यवाही किया गया जिसमें आरोपी नन्द किशोर राठौर (26 साल) निवासी देवरी थाना सारागांव के द्वारा फेसबुक सोशल मीडिया के माध्यम से अश्लील विडियो अपलोड कर प्रसारित करना पायें जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
सोशल मीडिया में महिला एवं बच्चो से संबंधित अश्लील फोटो विडियों साझा न करें। सायबर पुलिस द्वारा शोसल मीडिया साईट्स में ऑटोमेटेड साफ्टवेयर से नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया साईट्स में किया गया पोस्ट मैसेज आपका व्यक्तिगत् नहीं होता है, आप जो पोस्ट या मैसेज साझा करते है, वो एक से अनेक लोगो को प्रसारित होता जाता है। किसी भी मैसेज या फोटो विडियों को फारवर्ड करने से पूर्व उसकी सत्यता की जांच कर ले, सत्यता से अंजान होने पर उसे फारवर्ड न करें।
सायबर सेल पुलिस जांजगीर द्वारा वर्तमान में शोसल मीडिया पर अश्लील फोटो विडियों पोस्ट किये गये लोगो पर साईबर टिपलाईन रिपोर्ट के आधार पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।