JHANSI MEDICAL COLLAGE FIRE : मेडिकल कॉलेज के NICU में लगी भीषण आग, 10 नवजात बच्चों की जलकर मौत
बड़ी खबर
झांसी / उत्तरप्रदेश के झांसी से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार देर रात एक भीषण हादसे में 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई, जबकि 37 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। यह घटना अस्पताल के शिशु वार्ड (नीकू- नवजात गहन चिकित्सा इकाई) में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग के चलते हुई।
अस्पताल में आग लगने के बाद अफरा-तफरी और भगदड़ का माहौल बन गया। वार्ड में धुएं और आग की लपटों के बीच डॉक्टरों, नर्सों और प्रशासन की टीम ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया। आग से प्रभावित वार्ड की खिड़की तोड़कर 37 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हालांकि, 10 बच्चों की जान नहीं बचाई जा सकी। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डीआईजी समेत पुलिस और प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की कई टीमों ने आग पर काबू पाने का काम किया। अस्पताल प्रशासन और स्थानीय प्रशासन की संयुक्त कोशिशों से आग को फैलने से रोक दिया गया।
जानकारी के अनुसार, शिशु वार्ड (NICU) में शॉर्ट सर्किट के चलते यह आग लगी हालांकि, इस मामले की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस दर्दनाक घटना के बाद बच्चों के परिजन अस्पताल में बेसुध नजर आए हादसे से आक्रोशित परिजनों ने सुरक्षा उपायों में लापरवाही का आरोप लगाया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने की घटना का संज्ञान लिया है और मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त व्यक्त की है। सीएम ने अधिकारियों और फायर ब्रिगेड को राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने कीभी कामना की है।