छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : नोटों की गड्डियों के साथ तालाब में मिली महिला की लाश, जांच में जुटी पुलिस

Crime

बलौदाबाजार / जिले के ढाबाडीह गांव के बंद पडे़ पत्थर खदान में अज्ञात महिला की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। महिला की लाश खदान में पानी के अंदर मिली वहीं पानी के बाहर आस-पास खून और घसीटने के निशान मिले हैं। सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर घटना की जांच में जुटी हुई है।

01 768x576 1 Console Crptech

हैरानी की बात यह है कि महिला के कुर्ते से 500-500 रुपए की तीन गड्डियां बरामद हुई हैं। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है। यह पूरी घटना बलौदाबाजार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। मृतिका के शरीर में कई जगह टैटू (गोदना) के निशान है। उसके हाथ में एक टैटू भी है जिसमें Faith-Hope-Love तुम कब आओगे लिखा हुआ है।

SDOP निधि नाग ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक खदान में महिला की लाश मिली है। आस-पास खून के धब्बे भी दिख रहे है, इसके अलावा महिला के कुर्ते से 500 500 की गड्डियां भी मिलीं, फिल्हाल मामले में विवेचना जारी है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें