JANJGIR CHAMPA : कुश्ती कला गौरव, स्व. गुरुजी मोहित राम यादव को 20वीं पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि, शहर में निकाली गई शोभा यात्रा रैली, अखाड़ा तोड़ने वालों को गिरफ्तार करने SDOP को सौंपा ज्ञापन
Chhattisgarh
जांजगीर-चांम्पा / श्री हनुमान व्यायाम शाला अखाड़ा के संस्थापक गुरुजी मोहित राम यादव के 20वीं पुण्यतिथि 19 नवंबर 2024 पर डोगाघाट चांपा परिसर में श्रद्धांजली सभा में विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक धार्मिक संगठन सहित नागरिकों ने पहुंचकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर मुख्य अभ्यागत के रूप में पधारे स्वामी सुरेंद्रनाथजी ने कहा कि कुश्ती व्यायाम को अपने जीवन का उद्देश्य मानकर धर्म के रूप में उसका पालन करने वाले गुरुजी मोहित राम यादव ने राष्ट्रीय स्तर पर चांपा नगर में कुश्ती प्रतियोगिता 50 वर्षों से भी अधिक समय तक कराया वे राज्य के गौरव है. किंतु उनके द्वारा स्थापित अखाड़ा को तोड़कर उनका अपमान किया गया है. जो की बहुत ही निंदनीय है यह दुख का विषय है कि पुलिस अभी तक इस मामले में दोषियों के ऊपर एफआईआर दर्ज नहीं कर पाई है। श्री हनुमान व्यायाम शाला सेवा समिति के अध्यक्ष गिरधारी यादव ने कहा कि स्वर्गीय गुरुजी मोहित राम यादव का व्यक्तित्व हनुमान भक्त के रूप में कुश्ती व अखाड़ा के लिए समर्पित था उनके त्याग परिश्रम तप की भूमि डोगा घाटअखाड़ा को माना जाता है और अखाड़े को मंदिर महंत व अवैध समिति के सदस्यों ने बिना सूचना दिए तोड़ दिया यह स्पष्ट अपराधिक कृत्य है।
पुलिस प्रशासन न जाने क्यों दोषियों को संरक्षण दे रहा है यह समझ के परे है आयोजित सभा के प्रारंभ मे स्व. की गुरुजी मोहित राम यादव के तेल चित्र पर दीप प्रजवलित स्वामी सुरेन्द्रनाथ जी ने किया तत्पश्चात उपस्थित सामाजिक खेल संस्था संगठन समिति सहित नागरिकों ने पुष्पअर्पण कर स्व मोहित राम यादव जी को श्रद्धांजलि दी हनुमान चालीसा का पाठन ध्वनि के साथ ढोल ताशा से डोगाघाट से सदर बाजार समलेश्वरी मंदिर देवांगन पारा होते हुए हनुमान चौक बापू बालोद्यान थाना चौक रैली जुलूस थाना के सामने पहुंची जहां पर ढोल ताशा बजा कर पुलिस प्रशासन को जागने का संदेश दिया गया अखाड़ा तोड़ने वालो की गिरफ्तारी मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीओपी यदुमणी सिदार को सौंपकर एक माह बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने पर निंदा की गई।
इस पर पुलिस ने इस घटना को लेकर जांच चलने की बात करते हुए शीघ्र ही दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही का आश्वाशन दिया है ज्ञापन के पश्चात उपस्थित जनसमूह द्वारा स्व. गुरुजी मोहित राम यादव को मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई श्रद्धांजलि सभा रैली जुलूस में शामिल होने वालों में स्वामी सुरेन्द्र नाथ श्री हनुमान व्यायाम शाला सेवा समिति अध्यक्ष गिरधारी यादव कालिदास महंत अवर सिटी फाउंडेशन अध्यक्ष विकास तिवारी सलवा जुडुम न्यूज स्टेट चीफ भूपेन देवांगन महाकाली संगठन जिला अध्यक्ष लेखराम देवागन चांपा प्रेस क्लब से शशि भूषण सोनी छत्तीसगढ़िया कांति जिला अध्यक्ष मुकेश यादव, गौरव गुप्ता, मुकेश बोहरा, विनोद तिवारी, गुहरीदास महंत, अजय देवगन, राम देवांगन, राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी जिला अध्यक्ष रमेश राठौर, नरेश चौधरी, सुखदेव टाइगर जिला प्रवक्ता राधेश्याम तिवारी, प्रदीप यादव, पवन यादव, देशहा यादव समाज शोभाराम यादव, सुरेश यादव, गणेश यादव सहित ललित विश्वकर्मा गौतम यादव, मयंक यादव, दिवाकर श्रीवास, नवल कुमार गुप्ता, सत्या सोनी, बजरंग गुप्ता, सुरेन्द्र यादव, जगदीश यादव, कृष्ण यादव, मुकेश श्रीवास, भगवान लाल यादव, जीवन लाल केवट, संतोष कश्यप, उमेश यादव, अजय यादव, रामधन कश्यप, गौरव गुप्ता, राजू अग्रवाल, नाथू पटेल, शरद गुप्ता, अंशु यादव, रवि यादव, बाबा साहू, देवेंद्र देवांगन, राजेंद्र देवांगन, योगेश शर्मा, बल्लू सिंह, मोंटू सागर, तुलेश यादव, शौर्य यादव, रोहित कुमार आदिजन भारी संख्या मे श्रद्धांजलि सभा शोभा यात्रा जुलूस रैली मे शामिल थे चांपा नगर की पहचान अखाड़ा को तोड़े जाने की निंदा शहर सहित राज्य स्तर पर होने लगी है।
हिंदू राष्ट्र की कल्पना को लेकर चलने वाली सरकार के सामने हनुमान जी सहितअखाड़े की को नेस्तनाबूत कर अपमान करने वालों को अभी तक गिरफतार नहीं किए जाने का आक्रोश जुलूस रैली में शामिल लोगों सहित नगर की जनता में दिख रहा था आने वाले समय में पुलिस यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं कर पाती है. इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन की किरकिरी निश्चित है. वहीं यह बहुत बड़े आंदोलन का भी रूप धारण कर सकता है।