छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : SECL में नौकारी लगाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाला फरार आरोपी झारखंड से गिरफ्तार

Chhattisgarh

जांजगीर चाम्पा / नौकारी लगाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले फरार आरोपी को शिवरीनारायण पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी कन्हैया लाल साहू निवासी तुस्मा द्वारा दिनांक 06.09.2023 को थाना शिवरीनारायण में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि आरोपी भरत केंवट निवासी मरकडा थाना भुरकुंण्डा द्वारा अपना अच्छा खासा जान पहचान है कहकर प्रार्थी से एसईसीएल (SESL) झारखंण्ड में सहायक ग्रेड 3 के पद पर नौकरी लगाने के लिए कुल 6,00,000/ रुपये की मांग किया था। जिस पर प्रार्थी द्वारा भरत केंवट की बातों में आकर अलग-अलग किस्तों में खाता एवं चेकबुक के माध्यम से कुल 4,50,000/ रूपये दिया था। प्रार्थी द्वारा नौकरी नहीं लगने पर पैसा वापस मांगने पर भरत केवट के द्वारा आनाकानी कर रहा है कि रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना शिवरीनारायण में अपराध क्र. 381/2023 धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था।

धोखाधड़ी का आरोपी भरत केंवट (33वर्ष) रिपोर्ट दिनांक से अपने घर से फरार था। विवेक शुक्ला पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्पा के निर्देशन में शिवरीनारायण पुलिस द्वारा लगातार आरोपी की पातासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में अति. पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में टीम गठित कर आरोपी को झारखंड से पकड़कर हिरासत में लिया। पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी के कब्जे से धोखाधड़ी का नगदी रकम 02 लाख रुपए बरामद किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें