
अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करता था ब्लैकमेल
जांजगीर-चांपा / शादी का झांसा देकर नाबालिग का जबरदस्ती लगातार दैहिक शोषण करने वाले आदतन अपराधी (गुंण्डा बदमाश) को शिवरीनारायण पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता 22 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई कि ओमप्रकाश कश्यप द्वारा पीड़िता को प्यार करता हूं कहकर शादी करने का झांसा देकर दैहिक शोषण किया, और पीड़िता की अश्लील फोटो व विडियो बनाकर अपने मोबाईल में रखा था और फोटो विडियों को वायरल करने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेल करता था कि रिपोर्ट पर थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 22/2025 धारा 376 (2) एन, 506 भादवि 04,06 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
नाबालिक बालिका पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए आरोपी सत्य ओम प्रकाश कश्यप (31) को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।