
चुनाव में बाटी गई शराब
बिलासपुर / छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में महुआ शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं दर्जनभर से अधिक की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना कोनी थाना क्षेत्र के लोफंदी गांव की है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। गांव में बंट रहे चुनावी शराब से मौत की आशंका जताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है।