CHHATTISGARH ELECTION 2025 : ग्राम पंचायत तिलई से सरपंच प्रत्याशी अनिता तीजराम यादव को मिल रहा भारी जनसमर्थन

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तिथि पास आने लगी है 17 फरवरी को मतदाता अपने निकटतम मतदान केन्द्रों में मतदान करने पहुंचेंगे ऐसे में सरपंच प्रत्याशियों ने अपना दम खम आजमाना प्रारंभ कर दिया है।
Election 2025 : जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा विकासखंड के ग्राम पंचायत तिलई से सरपंच पद के लिए अनिता तीजराम यादव चुनावी मैदान में है। अनिता तीजराम यादव सरपंच बनकर गांव की सेवा करना चाहती है योग्य और शिक्षित प्रत्याशी है। जो तिलई, धनवा का चहुमुखी विकास कर सकती है, उनके द्वारा पंचायत में बड़े स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। आम जनता के घर-घर जाकर उनका समर्थन मांग रहे है। अनिता तीजराम यादव को गांव की जनता खूब पसंद कर रही है, उनके मिलनसार और जमीन से जुड़ा उसे लोग प्रभावित नजर आ रहे है, प्रचार के दौरान हर गली मोहल्ले में अनिता तीजराम यादव के समर्थन में चर्चा तेज है।
अनिता तीजराम यादव ने कहा कि अगर गांव की जनता उन्हें सरपंच के रूप में चुनती है तो वह गांव के सर्वांगीण विकास के लिए शासन की समस्त शासकीय योजनाओं का लाभ गांव तक पहुंचाने का कार्य करते हुए नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि गांव की जनता उनका भरपूर समर्थन कर रही है। और 17 फरवरी को होने वाले मतदान में देवतुलि जनता जनार्दन उन्हें ऐतिहासिक बहुमत से विजयी बनाएगी