छत्तीसगढ़

त्रिस्तरीय पंचायतों का आम निर्वाचन : दूसरे चरण में 20 फरवरी को जनपद पंचायत नवागढ़ क्षेत्र के मतदान केंद्रों में होगा मतदान

कलेक्टर ने मतदान दलों को शुभकामनाएं देकर किया रवाना

जांजगीर-चांपा / त्रिस्तरीय पंचायतों का आम निर्वाचन 2025 के द्वितीय चरण का मतदान 20 फरवरी गुरुवार को होगा। जांजगीर-चांपा जिले के दूसरे चरण में जनपद पंचायत नवागढ़ क्षेत्र के मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक मतदान होगा। मतदान के उपरांत मतगणना एवं परिणाम की घोषणा उसी दिन की जाएगी। सभी मतदान दलों को नवागढ़ जनपद पंचायत के स्ट्रांग रूम से मतदान पेटी एवं मतदान सामग्री प्रदान की गई।

IMG 20250219 WA0136 Console Crptech

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने निरीक्षण के दौरान मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों से चर्चा करते हुए निर्वाचन कार्य को सुव्यस्थित सफल संचालन करने के लिए मतदान दलों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी, जिला पंचायत सीईओ गोकुल कुमार रावटे सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें