CHHATTISGARH NEWS : बलौदाबाजार हिंसा मामले में विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

Breaking News
रायपुर / छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में बीते छह महीनों से जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका स्वीकार कर ली है। गौरतलब है कि देवेंद्र यादव 17 अगस्त से जेल में थे। इस मामले में कुल 187 लोग गिरफ्तार किए गए थे, जिनमें से अब तक 28 को जमानत मिल चुकी है।
बलौदाबाजार हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी हुई थी। उन पर आरोप है कि उन्होंने हिंसा भड़काने में भूमिका निभाई। पुलिस ने उन्हें चार बार नोटिस जारी किया, लेकिन वे बयान देने के लिए पेश नहीं हुए। उन्होंने कहा था कि यदि पुलिस को बयान लेना है तो वे उनके कार्यालय में आकर ले सकती है। हालांकि, तीसरी बार नोटिस मिलने पर उन्होंने बलौदाबाजार जाकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की थी।
तीन अलग-अलग मामलों में जारी है जांच
बलौदाबाजार हिंसा के अलावा, देवेंद्र यादव के खिलाफ कोयला घोटाला और कथित एमएमएस मामले की भी जांच चल रही है। हाल ही में भिलाई नगर पुलिस ने भी उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था, लेकिन वे दोबारा उपस्थित नहीं हुए। उन्होंने पहले ही लिखित बयान दिया था और कहा था कि आगे की जानकारी पुलिस उनके कार्यालय में आकर ले सकती है।