BILASPUR CRIME NEWS : निर्माणाधीन मकान में मिली 5 साल की बच्ची की लाश, रेप के बाद हत्या की आशंका

Chhattisgarh
बिलासपुर / न्यायधानी बिलासपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां खेलते खेलते लापता हुई 5 साल की बच्ची की लाश निर्माणाधीन मकान की छत में मिली है। बच्ची की लाश अर्धनग्न हालत में मिली है। शव को देखकर मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है। गीतांजली सिटी कॉलोनी से लगे स्वर्णिम एरा कॉलोनी है। यहां कॉलोनी में मकान का निर्माण किया जा रहा है। इस कॉलोनी में कोनी क्षेत्र के ग्राम सेमरताल निवासी मजदूर बृहस्पति बाई, पति मनोज कुमार काम करते हैं और परिवार सहित रहते हैं। मजदूर की पांच साल की बेटी कनिका है, जो सोमवार की शाम खेलते खेलते लापता हो गई थी। परिजनों ने अपने स्तर पर खोज प्रयास किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका।
मंगलवार की सुबह निर्माणाधीन मकान की छत में मासूम बच्ची की लाश नग्न हालत में मिली है। उसके सिर में चोट के निशान है और बच्ची खून से लथपथ निर्माणाधीन मकान के छत पर पड़ी है। इस घटना की जानकारी मिलते ही एसपी रजनेश सिंह सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। जांच के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया गया है। मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है।