छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : क्रिकेट में ऑनलाइन सट्टा खिलाते 2 आरोपी गिरफ्तार, 1 लाख नगद जप्त

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले दो आरोपियों को चांपा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे 02 नग मोबाइल और 1,00,500/रुपया नगद रकम बरामद किया गया।

जांजगीर-चांपा एसपी विवेक शुक्ला के निर्देशन में जिला पुलिस जांजगीर द्वारा जुआ सट्टा खिलाने वाले के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं SDOP चांपा यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में थाना चांपा/ साइबर टीम जांजगीर को मुखबीर से सूचना मिली कि कि भाले राय मैदान चाम्पा में सोनारिन घाट चाम्पा निवासी विजय कसेर मोबाइल के माध्यम से सट्टा खिला रहा है की सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया जहाँ विजय कसेर और प्रकाश देवांगन दोनों चैंपियन ट्रॉफी में ऑनलाइन आई डी के माध्यम से क्रिकेट में रुपये से दांव लगाकर हार जीत का सट्टा खिला रहे थे. विजय कसेर से एक मोबाइल व नगद एक लाख पांच सौ रूपये वहीं प्रकाश देवांगन से एक नग मोबाइल जिसमे क्रिकेट मैच का जानकारी लेन-देन को बरामद किया। आरोपी के विरुद्ध थाना चाम्पा में अपराध कमांक 69/ 25 धारा 7 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

आरोपी

(1) विजय कसेर पिता रविशंकर कसेर (43 वर्ष) निवासी सोनारिन घाट चांपा

(2) प्रकाश देवांगन पिता स्व गोविंद देवांगन (39 वर्ष) पता बरछा पारा चाम्पा थाना चाम्पा

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें