छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : जहरीली शराब शराब पीने से 2 लोगों की मौत, मचा हड़कंप

Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा / जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां देशी शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों ने देसी शराब पी थी। जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। जहां मौके पर ही एक ने दम तोड़ दिया। तो वहीं दूसरे की इलाज के ​दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार, मामला नवागढ़ के भठली-उदयभाठा गांव की है। बताया जा रहा है कि दोनों मृतकों ने आपस में बैठक सबसे पहले शराब का सेवन किया। जिसके बाद जिसके बाद दोनों की तबियत अचानक बिगड़ गई। मृतकों की पहचान सीताराम सतनामी (65) और रोहित सतनामी (25) के रूप में हुई है। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

वहीं मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि शराब में जहरीला पदार्थ मिलाई गई थी। जिससे दोनों की मौत हुई है।

Related Articles

Back to top button