मध्यप्रदेश

Mobile Blast : जेब मे रखा मोबाइल फटा, युवक का प्राइवेट पार्ट जख्मी

पेंट की जेब मे हुआ धमाका…

राजगढ़ / मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक के जेब में रखा मोबाइल अचानक फट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दर्दनाक हादसे में युवक के अंडकोष फट गए और सिर में भी गंभीर चोटें आईं।

जानकारी के मुताबिक, सारंगपुर निवासी अरविंद (19) पानीपुरी का ठेला लगाकर अपनी रोजी-रोटी कमाता है. मंगलवार को वह सब्जी मंडी से सब्जी खरीदकर अपने गांव नैनवाड़ा लौट रहा था. रास्ते में उदनखेड़ी टोल टैक्स के पास उसकी पेंट की जेब में रखा मोबाइल अचानक फट गया. मोबाइल ब्लास्ट होने के कारण अरविंद का संतुलन बिगड़ा और वह बाइक से गिर पड़ा. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया। अरविंद को प्राथमिक उपचार के लिए सारंगपुर सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसके अंडकोष फट गए हैं. गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे शाजापुर रेफर कर दिया गया. डॉक्टर नयन नागर ने बताया कि अरविंद की जान को कोई खतरा नहीं है, लेकिन आगे के इलाज के लिए उसे रेफर किया गया है।

अरविंद के भाई ने बताया कि उसने हाल ही में एक पुराना मोबाइल खरीदा था, जिसे रातभर चार्जिंग पर रखा गया था. उसी मोबाइल को जेब में रखकर वह सब्जी मंडी गया था और लौटते समय यह हादसा हो गया।

सारंगपुर थाना प्रभारी शकुंतला बामनिया ने बताया कि अब तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. यदि शिकायत दर्ज होती है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

वहीं इस दर्दनाक हादसे ने स्थानीय लोगों में डर पैदा कर दिया है। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए जागरूकता जरूरी है, ताकि कोई और इस तरह की दुर्घटना का शिकार न हो।

विशेषज्ञों की सलाह

पुराने मोबाइल और नकली बैटरी का उपयोग न करें।

मोबाइल को चार्जिंग पर अधिक समय तक न छोड़ें।

मोबाइल गर्म होने पर तुरंत चार्जिंग से हटाएं।

केवल प्रमाणित बैटरी और चार्जर का ही उपयोग करें।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें