CHHATTISGARH NEWS : डैम में मिली दो सगी बहनों की लाश, जांच में जुटी पुलिस

हादसा या फिर…
रायगढ़ / छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां केलो नदी के पंचधारी स्टॉप डैम में दो सगी बहनों की तैरती हुई लाश मिली है. दोनों नाबालिग की लाश मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर जांच में जुट गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक बहनें विंध्या जाटवर (19 वर्ष) और उसकी छोटी बहन अंजली जाटवर (17 वर्ष) सोमवार की रात घर वालों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिससे गुस्सा होकर दोनों घर से निकल गए थे, जिसके बाद परिजन देर रात तक उन्हें ढूंढते रहे लेकिन दोनों बहनों का कोई पता नहीं चल सका।
मंगलवार की सुबह जब उनकी तैरती हुई लाश स्थानीय लोगों ने देखी तो इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही चक्रधरनगर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां दोनों बहनों के शव को बाहर निकाला गया, साथ ही परिजनों को सूचित किया गया। लंबे समय तक पानी में डूबने की वजह से मृतक बहनों का शव पूरी तरह से अकड़ गया था, दोनों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले में हर पहलुओं पर जांच कर रही है।