छत्तीसगढ़

BILASPUR NEWS : एनएसएस शिविर में नमाज पढ़वाकर धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने वालों पर कार्रवाई, आरोपी प्रोफेसर दिलीप झा गिरफ्तार

Chhattisgarh

बिलासपुर / छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर के दौरान गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में नमाज पढ़वाकर धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर दिलीप झा को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के द्वारा 07 दिवसीय एनएसएस शिविर दिनांक 26.03.2025 से 01.04.2025 तक ग्राम शिवतराई कोटा में आयोजित किया गया था। कैंप में शामिल छात्रों द्वारा आवेदन देने पर कि शिविर में दिनांक 31.03.2025 को अनावेदकगणों द्वारा एनएसएस शिविर में नमाज पढवाकर धार्मिक भावनाओं को आहत पहुचाया गया।

जिसके बाद प्रोफेसर दिलीप झा, डाॅ. मधुलिका सिंह, डाॅ. ज्योति वर्मा, डाॅ. नीरज कुमारी, डाॅ. प्रशांत वैष्णव, डाॅ. सुर्यभान सिंह, डाॅ. बसंत कुमार तथा टीम कोर लीडर छात्र आयुष्मान चौधरी के विरूध्द BNS की धारा 196 (ख), 197 (1)(ख)(ग), 299, 302, 190 छ.ग. धर्म स्वातंत्रय अधिनियम की धारा 4 के तहत् अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था।

विवेचना उपरांत अपराध सबूत पाए जाने पर आरोपी द्वारा विवेचना व साक्ष्य को प्रभावित करने, तथा विवेचना में सहयोग नहीं करने के कारण आरोपी प्रोफेसर दिलीप झा को आज गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

Related Articles

Back to top button