Crime

CHHATTISGARH NEWS : पत्नी ने ही पत्थर से सिर कुचलकर की थी पति की हत्या, चरित्र शंका और फिल्में देख करता था आपत्तिजनक हरकतें

Murder Case

कोरबा / जिले में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने मृतक के पत्नी को गिरफ्तार किया है। मृतक अपनी पत्नी पर चरित्र शंका करता था जिससे तंग आकर पत्नी ने सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी थी।

यह पूरा मामला लेमरू थाना क्षेत्र अंतर्गत का है जहां युवक की लाश मिली थी। जांच पड़ताल में मृतक की पहचान जयप्रकाश तिर्की के रूप में हुई थी। वहीं मामले में मृतक के परिजनों से पूछताछ किया गया जहां संदेह परिस्थितियां होने के कारण मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया। जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि युवक की मौत किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कठोर वस्तु से सिर में गंभीर चोट पहुंचाने के कारण हुई है। रिपोर्ट के आधार पर धारा 103(1) BNS के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्यवाही शुरू की गई।

वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा-निर्देशों पर साइबर सेल टीम तथा थाना लेमरू पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की गई। इस दौरान संदेह होने पर मृतक की पत्नी अमासो बाई से कड़ाई से पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने बताया कि उसका पति उस पर चरित्र को लेकर शंका करता था तथा मोबाइल में फिल्में देखकर आपत्तिजनक हरकतें करता था। मना करने पर गाली-गलौज एवं मारपीट करता था, जिससे तंग आकर वह घर से बाहर नाले की ओर जा रही थी। इसी दौरान दोनों में फिर विवाद हुआ, जिसमें मृतक द्वारा गला दबाने की कोशिश की गई, जिसके बाद उसे धक्का देने पर उसका सिर पत्थर से टकरा गया और वह गिर गया। इसके बाद पत्नी ने सिर को पकड़कर पत्थर में दो-तीन बार पटका, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी पत्नी ने अपराध से कार कर लिया है। आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा के लिए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

गिरफ्तार आरोपी
1. अमासो तिर्की, पति स्व. जयप्रकाश तिर्की, उम्र 40 वर्ष, निवासी कुटुरुवा, पलोटी नगर, थाना लेमरू, जिला कोरबा (छ0ग0)

Related Articles

Back to top button