Crime

CHHATTISGARH DOUBLE MURDER : मां-बेटी की हत्या, डबल मर्डर से इलाके में फैली सनसनी

Crime

रायगढ़ / छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पुसौर थाना क्षेत्र में थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित एक मकान के बरामदे में मां और बेटी की खून से लथपथ लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है। घटना की जानकारी मिलते ही फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड टीम को मौके पर बुलाया गया है।

यह मामला पुसौर थाना क्षेत्र के गायत्री मंदिर के पास स्थित मकान का है, जहां सोमवार देर रात 48 वर्षीय उर्मिला सिदार और 22 वर्षीय बेटी पूर्णिमा सिदार की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह उर्मिला की छोटी बेटी जब किसी पारिवारिक काम से लौटकर घर आई, तो बरामदे में मां और बहन की लाश देख दहशत में आ गई। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुसौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा कर घर को सील कर दिया गया। रायगढ़ के एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि हत्या का कारण क्या था और आरोपियों ने किस वजह से डबल मर्डर को अंजाम दिया है। इसकी जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें