Crime

CRIME NEWS : पत्नी ने प्रेमी से कराई पति की हत्या, फिर थाने पहुंचकर लिखाई गुमशुदगी, एक ऑडियो रिकॉर्डिंग ने खोल दिया राज, प्रेमी और महिला गिरफ्तार

Murder

उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां अवैध संबंधों के चलते एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी मास्टरमाइंड पत्नी राधा और उसके प्रेमी राजेश को गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं पति के अचानक गायब हो जाने की शिकायत पत्नी ने पुलिस में की ताकि वो पुलिस को गुमराह कर सके।

सिहानीगेट गेट थाना पुलिस ने दौलतपुर निवासी मनोज की हत्या का खुलासा करते हुए पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए कंटेनर वाहन मृतक का मोबाइल, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस के अलावा रस्सी और कंबल भी बरामद किया है। मृतक के पिता राम खिलाड़ी ने मनोज की पत्नी और उसके प्रेमी राजेश पर हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस ने जब मनोज और राजेश की सीडीआर (CDR) खंगाली तो मनोज की हत्या से जुड़े राज खुलते चले गए।

Screenshot 20240411 153856 Chrome Console Crptech

थाना सिहानीगेट पुलिस ने बताया कि ई रिक्शा चालक मनोज की पत्नी राधा ने 8 अप्रैल को पुलिस को सूचना देकर बताया कि उनके पति राजेश से उधार के पैसे लेने की बात कह कर घर से गए थे, लेकिन वह नहीं लौटे। जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी। 8 अप्रैल को ही पेरीफेरल रोड दादरी डसना पर  मनोज का शव मिला था।

मृतक के पिता ने मनोज की हत्या की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो पता चला की राजेश का मृतक मनोज की पत्नी राधा से प्रेम संबंध है। पुलिस ने जब राजेश का मोबाइल कब्जे में लेकर उससे पूछताछ की तो राजेश और मृतक मनोज की पत्नी के बीच हुई बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मिली। जिसके बाद पुलिस ने राजेश और मनोज की पत्नी राधा को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी राजेश ने बताया कि वह रामेश्वर के ट्रांसपोर्ट पर ड्राईवर है। ट्रक को लेकर वह दादरी की ओर प्रेम जोन चार में पॉलीथीन बनाने की फैक्ट्री से माल लेकर झज्जर हरियाणा जाता है। राजेश पिछले तीन-चार साल से मृतक मनोज और उसकी पत्नी के साथ किराएदार के रूप में दौलतपुरा पड़ोस में रह रहा था। मृतक मनोज का अपनी पत्नी से विवाद रहता था। इसी के चलते मनोज की पत्नी से राजेश के शारीरिक संबंध बन गए।

1712821516210 whatsapp image 2024 04 11 at 11.15.56 am 1 Console Crptech

जिसकी भनक मनोज को लग गई थी। जिसका विरोध मृतक अक्सर करता था। जिसकी वजह से मनोज की पत्नी और राजेश ने मनोज को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और प्लानिंग के तहत मनोज की पत्नी ने अपने पति मनोज को पैसे लेने के बहाने राजेश के पास भेजा। वही प्रेमी राजेश से कहा कि मेरा पति बहुत शराब पीता है, पहले तुम उसको शराब पिला देना और जब वह ज्यादा नशे में हो जाए तो उसको मारकर लाश को कहीं छिपा देना।

मृतक मनोज उसकी पत्नी के बताए अनुसार राजेश से लालकुआ पर मिला। जिसको राजेश ने अपनी गाड़ी में बैठाकर गाड़ी को दादरी की ओर ले जाकर मनोज को शराब पिला दी। जब नशे में बेहोश हो गया तब उसने गाड़ी में रखे कपड़े व रस्सी से गला घोंट कर मनोज की हत्या कर थी। हत्या के बाद शव को कंबल से ढक कर ट्रक की सीट पर लिटाकर ट्रक को कम्पनी के अंदर ले जाकर लोड करने के लिए खड़ा कर दिया। जब ट्रक लोड हो गया तब राजेश अंधेरे का फायदा उठाकर शव ट्रक से पेरीफेरल पर चढकर किनारे रेलिंग के पार फेंक दिया। शव फेंकने के बाद राजेश ने मनोज की पत्नी को पूरी बात बता दी।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें