JANJGIR CHAMPA NEWS : नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार

जांजगीर चांपा / बिलासपुर नगर पालिका निगम में नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए लेकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी पति-पत्नी को थाना शिवरीनारायण पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी विजय आशिकर और रंजना आशिकार के द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर अच्छे कुमार आशिकर निवासी मुडपार एवं अन्य लोगो से 25,25,399/ रू का ठगी किया गया है। उक्त रुपए को विजय आशिकर के अपने एवं अपने पत्नी के खाता में लिया था एवं आरोपी के द्वारा फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया था। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 05/25 धारा 420,467,468, 201,34 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
धोखाधड़ी जैसे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं एसडीओपी चांपा यदुमणी सिदार के कुशल मार्गदर्शन में थाना शिवरीनारायण पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी विजय आशिकर (34 साल) निवासी मुडपार और उसकी पत्नी रंजना को बिलासपुर से पकड़ा। पूछताछ में ठगी के रकम को पिछले 2 साल में खाने पीने व घर बनवाने में खर्च करना बताया, आरोपी ने बताया कि लैपटॉप से फर्जी नियुक्ति प्रमाण तैयार कर दिया था एवं ई मेल के माध्यम से भी भेजा था। प्रकरण में विवेचना के दौरान लैपटॉप एवं मोबाइल को बरामद किया आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।