देश

CLOUD BURST IN JAMMU KASHMIR : जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटने से तीन लोगों की मौत, 100 से अधिक लोगों को बचाया गया

Big News

Cloud burst in Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां धर्मकुंड में रविवार सुबह अचानक बाढ़ आने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। अचानक आई इस बाढ़ में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है। वहीं भारी बारिश और बाढ़ के चलते कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। अचानक आई बाढ़ के बाद 100 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। प्रशासन की तरफ से तैनात टीमें लोगों को सुरक्षित बाहर निकल रही हैं। जम्मू और कश्मीर के कई इलाकों में पिछले 24 घंटों से बारिश हो रही है। मूसलाधार बारिश के कारण लोगों को जीना मुहाल हो गया है।

अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाशरी और बनिहाल के बीच करीब एक दर्जन स्थानों पर भूस्खलन और मिट्टी धंसने की घटनाएं हुईं जिनके कारण यातायात को रोक दिया गया। उन्होंने बताया कि धर्म कुंड गांव में अचानक आई बाढ़ के कारण करीब 40 मकान क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों ने बताया कि बादल फटने और लगातार बारिश के बावजूद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने फंसे हुए 100 से अधिक ग्रामीणों को बचाया। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें