Udhampur Encounter : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद

Udhampur Encounter : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगो की मौत के बाद भारतीय सेना एक्शन मोड़ में है। इस बीच उधमपुर में गुरुवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई, जिसमें सेना के एक जवान शहीद हो गए। मुठभेड़ तब हुआ, जब सेना के जवान तलाशी अभियान चला रहे थे।
पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है और अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। जानकारी के मुताबिक, आतंकी लगातार गोलीबारी कर रहे हैं और सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि किसी भी हाल में आतंकियों को भागने नहीं दिया जाएगा।
गुरुवार सुबह डूडू-बसंतगढ़ इलाके में सुरक्षाबलों ने संदिग्ध मूवमेंट की सूचना पर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। उधमपुर मुठभेड़ में एक जवान वीरगति को प्राप्त हो गया है। लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने पुष्टि की कि इलाके में गोलीबारी जारी है और आतंकी चारों तरफ से घिरे हुए हैं। सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है।
इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे गए हैं और गांववालों को घरों के भीतर रहने की सलाह दी गई है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है ताकि आतंकी किसी भी रास्ते से फरार न हो सकें।
पहलगाम हमले ने देश को झकझोरा
मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान गई थी। इस हमले ने पूरे देश को आक्रोशित कर दिया। अब उधमपुर में हो रही मुठभेड़ बताती है कि आतंकियों की सक्रियता फिर से तेज हो गई है।
सरकार और सुरक्षाबलों की रणनीति अब इन नेटवर्क्स को जड़ से समाप्त करने की ओर बढ़ रही है।