
जांजगीर-चांपा / परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले आरक्षक पर एसपी ने कड़ी कार्रवाई की है। रक्षित केंद्र जांजगीर में पदस्थ आरक्षक राहुल दास महंत को पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरक्षक की ड्यूटी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 खोखरा में बतौर पेपर सुरक्षा गार्ड लगी थी। आरक्षक के द्वारा रात में लापरवाही पूर्वक ड्यूटी करना पाए जाने पर एसपी ने आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने स्पष्ट संदेश दिया है कि विभाग में कर्तव्यहीनता और लापरवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा।