छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : अवैध रेत खनन का विरोध करने पर माफियाओं ने युवक को मारी गोली, गांव में तनाव का माहौल

राजनांदगांव / छत्तीसगढ़ में रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वे विरोध करने वालों पर खुलेआम जानलेवा हमला करने से भी नहीं डर रहे। ताजा मामला राजनांदगांव के मोहड़ गांव (वार्ड क्रमांक 49) का है, जहां अवैध रेत उत्खनन का विरोध करने पर माफियाओं ने एक युवक पर गोली चला दी और दो अन्य ग्रामीणों के साथ मारपीट की। गोली युवक रोशन मंडावी के गले को छूते हुए निकल गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही अन्य दो घायलों का भी इलाज जारी है।

घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई है। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ियों को रोककर जमकर नारेबाजी की और रेत चोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं मौके पर पुलिस बल को तैनात किया गया है और स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास जारी है।

मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल गांव में भारी पुलिस बल तैनात है। खनिज विभाग और प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई स्पष्ट कार्रवाई नहीं की गई है।

Related Articles

Back to top button