छत्तीसगढ़
Chattisgarh News : नशे में धुत्त आरक्षक शराब भट्टी के पास लड़खड़ाते नजर आया, वीडियो वायरल

खाकी वर्दी हुई शर्मसार!
मुंगेली / छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी से खाकी वर्दी को शर्मसार कर देने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें नशे में बेसुध एक आरक्षक शराब भट्टी के पास लड़खड़ाते नजर आ रहा है। चंद मिनटों का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि नशे में धुत आरक्षक मुंगेली जिले में पदस्थ रोशन कुमार पहाड़ी का है, जो सरकारी काम से लोरमी आया था. इस दौरान शराब भट्टी को देख वह अपने आप को रोक नहीं पाया. शराब पीने के बाद वह भट्टी के पास लड़खड़ाता नजर आया, तभी किसी ने उसका वीडियो बना लिया।
हालांकि Rbnews24.com इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।