
Chhattisgarh
दुर्ग / छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में लोगों ने एक आदतन बदमाश की पीट-पीट कर हत्या कर दी। मृतक के खिलाफ मारपीट सहित अन्य अपराधों के कई मामले दर्ज हैं। उसकी हत्या के मामले में पुलिस 30 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। मामला पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, आशिक विश्वकर्मा (30 वर्ष) अपने कुछ साथियों के साथ रविवार की रात को शीतला पारा हथखोज गया था। वहां पर वह मोहल्ले वालों से गाली-गलौज करते हुए धमका रहा था। उसकी हरकतों से परेशान मोहल्ले वालों ने आशिक विश्वकर्मा और उसके साथियों पर हमला बोल दिया। इससे आशिक के दोस्त वहां से भाग खड़े हुए और मोहल्ले वालों ने आशिक विश्वकर्मा को पीट-पीटकर जान से मार डाला। बताया जाता है कि आशिक विश्वकर्मा हाल ही में जेल से छूटा था। जेल से छूटते ही उसने फिर से क्षेत्र में विवाद और गुंडागर्दी शुरू कर दी थी। जिसके चलते मोहल्ले वाले काफी ज्यादा परेशान थे।
पुलिस के अनुसार मृतक आशिक विश्वकर्मा के खिलाफ पुरानी भिलाई थाने में कई मामले दर्ज हैं। वह शराब के लिए पैसे मांगना, रास्ता रोककर अवैध वसूली करना, मारपीट करना, चाकू चला देना, चोरी करना जैसे अपराधों को अंजाम देता था।
सीएसपी पाटिल के अनुसार, इस हत्या की घटना को अंजाम देने में कई लोग शामिल थे। पुलिस पूछताछ कर रही है कि इस वारदात में किसने तलवार, कुल्हाड़ी या अन्य घातक हथियार का इस्तेमाल किया। पूछताछ में शामिल 30 लोगों में 10 महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस हत्या की वारदात की गंभीरता को देखते हुए सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है।