Crime

CRIME NEWS : पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रची साजिश, 2 लाख में सुपारी देकर कराई पति की हत्या

Alwar Murder Case : राजस्थान के अलवर जिले से राजा रघुवंशी हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवा दी। अवैध रिश्ते के रास्ते में जब पति कांटा बनने लगा तो पत्नी ने पति को मरवाने के लिए किलर को 2 लाख रुपये की सुपारी दी और उसे मौत के घाट उतरवा दिया। पूरा मामला अलवर जिले के खेड़ली थाना क्षेत्र का है।

images 2025 06 17T111957.947 Console Crptech

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पत्नी अनिता राज की किराना की दुकान है. आरोपी प्रेमी का नाम काशी है, वह ठेला लगाता है और अनिता की दुकान से सामान लेकर आता था। इसी दौरान काशी और अनिता में प्रेम हो गया। दोनों ने शारीरिक संबंध भी बना लिए, लेकिन प्रेमिका का पति दोनों के प्रेम में रोड़ा बन रहा था। इसको लेकर दोनों ने मिलकर पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।

08 जून को आरोपी काशी ने हत्या के लिए बुलाए सुपारी किलर के साथ मिलकर पहले शराब पी और उसके बाद प्लान के मुताबिक मृतक के घर पहुंच गए और सोते हुए वीरू जाटव की गला दबाकर हत्या कर दी। लेकिन, उसी दौरान मृतक का बेटा जाग गया तो आरोपियों ने डरा कर उसे वापस सुला दिया।

खेड़ली थाना प्रभारी धीरेंद्र गुर्जर ने बताया की खेड़की थाना क्षेत्र में आरोपी पत्नी अनिता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर प्रेमिका ने 08 जून को पति की 2 लाख रुपये की सुपारी दी। इसके बाद प्रेमी काशी ने चार भाड़े के किलर बुलाए और उसके बाद प्लान के अनुसार मृतक वीरू जाटव का गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। मृतक के भाई गब्बर सिंह ने हत्या का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी अनिता राज, प्रेमी काशी, और सुपारी किलर विश्वेन्द्र जाटव निवासी कालवाड़ को गिरफ्तार किया है।

Related Articles

Back to top button