Crime

CHHATTISGARH NEWS : नक्सलियों ने पूर्व जनपद सदस्य को उतारा मौत के घाट, 6 साल पहले बेटे की भी कर चुके है हत्या

Chhattisgarh

दंतेवाड़ा / छत्तसीगढ़ के दंतेवाड़ा से नक्सलियों की एक कायराना करतूत सामने आई है। जहां अरनपुर थाना क्षेत्र के पोटली में पूर्व जनपद सदस्य और सरपंच रहे जोगा को माओवादियों ने मौत के घाट उतारा दिया है। देर रात घर में घुसे हथियारबंद नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया है। नक्सलियों का आरोप है कि जोगा पुलिस की मदद करता था और भाजपा के लिए प्रचार करता था।

09 12 2023 Console Crptech

जानकारी के मुताबिक, मौजूदा समय में जोगा पोडियामी की पत्नी जनपद सदस्य हैं। जोगा पोडियामी पहले सीपीआई के सदस्य थे मगर बाद में उन्होंने कांग्रेस का हाथ थाम लिया। ऐसे में सीपीआई छोड़ने के बाद से ही जोगा का परिवार नक्सलियों की रडार पर था। तकरीबन छह वर्ष पूर्व पुलिस मुखबिरी के शक में माओवादियों ने जनदालत में मां और पिता के सामने पुत्र हरीश पोडियामी की भी हत्या की थी। अब पिता जोगा पोडियामी को भी मार डाला।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें