CHHATTISGARH NEWS : सरपंच पर टंगिया से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Crime
बलौदाबाजार / जिले के ग्राम खैरी में ग्राम पंचायत के सरपंच पर टंगिया (कुल्हाड़ी) से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह हमला उस समय किया गया जब सरपंच ने ग्राम में अतिक्रमण कर बनाए जा रहे अवैध मकान पर कार्यवाही का प्रस्ताव भेजा था, जिससे नाराज होकर आरोपी ने इस गंभीर वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी श्रीराम ध्रुव को सरपंच द्वारा किए गए अतिक्रमण विरोधी प्रस्ताव से व्यक्तिगत रंजिश हो गई थी। इसी आक्रोश में उसने मौके पर पहुंचकर लोहे की टंगिया से सरपंच पर हमला कर दिया। घटना के तुरंत बाद सरपंच को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया था। थाना बलौदाबाजार पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास (बीएनएस की प्रासंगिक धाराओं) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह सरपंच द्वारा किए गए अतिक्रमण के खिलाफ प्रस्ताव से नाराज था और बदले की भावना से यह हमला किया था।