CHHATTISGARH CRIME NEWS : डबल मर्डर का खुलासा, प्रेमी ने महिला और उसके 8 साल के बेटे की हत्या कर कुएं में फेंकी लाश

दुर्ग / जिले के पाटन ब्लॉक स्थित खम्हरिया गांव में रविवार काे दो अलग-अलग कुओं से एक महिला और बच्चे का शव बरामद किया गया था। पुलिस ने जांच में रायपुर निवासी मां-बेटे के रूप में पहचान की। सोमवार को मां-बेटे की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया। महिला के प्रेमी ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि रायपुर निवासी सुनीता चतुर्वेदी (32) और उसके बेटे काव्यांश (8) की हत्या सुनीता के प्रेमी छत्रपाल सिंगौर और उसके चचेरे भाई शुभम सिंगौर ने मिलकर की थी। इंस्टाग्राम के जरिए सुनीता और छत्रपाल की दोस्ती हुई थी, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। इस बीच शादी का झांसा देते हुए छत्रपाल लगातार महिला का शारीरिक शोषण करता रहा। इसी बीच आरोपित छत्रपाल ने डेढ़ माह पूर्व दूसरी लड़की से शादी कर ली। इसकी जानकारी होने पर सुनीता ने साथ रहने का दबाव बनाया तो छत्रपाल ने अपने भाई शुभम के साथ मिलकर सुनीता और उसके बेटे की हत्या कर दोनों के शव को बोरी में भरकर कुएं में फेंक दिया।
सुनीता और छत्रपाल के बीच इंस्टाग्राम में दोस्ती के दौरान आरोपित छत्रपाल को मृतिका सुनीता चतुर्वेदी ने बताया था कि उसके पति का स्वर्गवास हो गया है। वह अपने बच्चे और मां-बाप संग रायपुर में रहती ही। इसके बाद आरोपित छत्रपाल ने शादी के बाद भी मृतिका से मिलता रहा एवं शारीरिक संबंध बनाता रहा। मृतिका ने बार-बार शादी करने एवं साथ रहने काे कहती रही लेकिन आरोपित उसकी बात काे टालता रहा।
सुनीता बार-बार अपने बच्चे को लेकर छत्रपाल सिंगौर के साथ रहने के लिए दबाव बना रही थी। यह बात आरोपित छत्रपाल ने अपने चचेरे भाई को 18 जून को बताई और उसे रास्ता से हटाने की बात कही। इसके बाद दोनों ने सुनीता और उसके बच्चे का हत्या करने की योजना बनाई। आरोपित छत्रपाल रायपुर से सुनीता और उसके 08 साल के बच्चे को अपनी स्कूटी में बैठाकर अपने गांव ग्राम खम्हरिया लाया, जहां उसने अपने चचेरे भाई शुभम कुमार से मिलवाया। दोनों ने मिलकर सुनीता और उसके बच्चे को खेत में ले गए और गला दबाकर मार डाला। इसके बाद साक्ष्य मिटाने काे अलग-अलग साड़ी में लपेटकर बोरी में डालकर पत्थर से बांधकर अलग-अलग कुएं में फेंक दिया।जांच में पता चला कि थाना सिविल लाइन में मृतिका एवं उसके बच्चे का गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी। परिजनों ने मृतकाें की पहचाना की।फिलहाल, अमलेश्वर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।