छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : जिला पंचायत का असिस्टेंट डायरेक्टर रेप के आरोप में गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा / जिला पंचायत जांजगीर में पदस्थ असिस्टेंट डायरेक्टर दिग्विजय दास महंत को पुलिस ने एक युवती से शादी का झांसा देकर तीन साल तक शारीरिक शोषण करने, अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देने और मारपीट करने के गंभीर आरोपों में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कटघोरा निवासी दिग्विजय दास महंत जो जिला पंचायत जांजगीर में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर है। आरोपी दिग्विजय दास युवती से जान पहचान बनाकर मोबाइल से बातचीत करने लगा इसी बीच आरोपी ने अपने आप को अविवाहित बताकर युवती को शादी करने का झांसा दिया फिर उसके साथ अनाचार किया। युवती ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल करने लगा। सूचना रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध दिनांक 28 जून 2025 को अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

मामले के गंभीरता को देखते हुये आरोपी के गिरफ्तारी के  पुलिस अधीक्षक जांजीगर-चाम्पा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में तथा अति. पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में व कविता ठाकुर के नेतृत्व में आरोपी दिग्विजय दास महंत को पकड़कर हिरासत में लिया। पूछताछ में अपन जुर्म स्वीकार करने लर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी

दिग्विजय दास महंत उम्र 37 वर्ष निवासी कृषि उपज मंण्डी रोड मोहलाईनभाठा थाना कटघोरा जिला कोरबा हाल मुकाम जिला पंचायत जांजगीर थाना जांजगीर

Related Articles

Back to top button