छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : शराब के नशे में छात्राओं के साथ डांस करने वाला प्रधान पाठक निलंबित, वीडियो हुआ था वायरल

बलरामपुर / छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक सरकारी स्कूल के प्रधान पाठक के द्वारा नशे की हालत में छात्राओं के साथ डांस करने का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, वाड्रफनगर विकासखंड के ग्राम पशुपतिपुर स्थित प्राइमरी स्कूल में पदस्थ शिक्षक लक्ष्मीनारायण सिंह का शराब के नशे में स्कूल आना, बच्चों से दुर्व्यवहार करना और मारपीट करना आम बात हो गई थी। यही नहीं, उन्होंने हाल ही में कक्षा के अंदर छात्राओं के साथ नशे की हालत में डांस कर अशोभनीय व्यवहार किया, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. डी.एन. मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से लक्ष्मी नारायण सिंह को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

जिला शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि विद्यालयों में इस प्रकार की अनुशासनहीनता और छात्रों के साथ अनुचित व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही पूरे मामले की विभागीय जांच भी की जाएगी।

देखें वीडियो

Related Articles

Back to top button