JANJGIR CHAMPA NEWS : आत्महत्या के लिए उकसाने वाला आरोपी गिरफ्तार, पैसे मांगकर करता था प्रताड़ित

जांजगीर-चांपा / युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में चांपा पुलिस ने एक आरोपी गिरफ्तार किया है। घटना चांपा क्षेत्र के कुरदा खार में करीब 1 महीने पहले हुई थी। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी मृतक से पैसे मांगकर लगातार परेशान करता था। जिसकी प्रताड़ना से युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 28 मई 2025 को थाना चांपा में सूचना मिली कि ग्राम कुरदा खार के पास एक व्यक्ति फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है, सूचना पर थाना चाम्पा में मर्ग क्रमांक 44/25 धारा 194 BNSS कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। मर्ग जांच के दौरान मृतक की पहचान धनेश्वर प्रसाद धोबी निवासी ग्राम ठठारी थाना बाराद्वार जिला सक्ती के रूप मे हुई। जांच के दौरान पता चला कि पड़ोस का रहने वाला महेन्द्र उर्फ़ मोनू चंद्रा मृतक को आए दिन पैसा देने के लिए दबाव बनाता था और धनेश्वर के द्वारा पैसा देने से मना करने पर गाली-गलौज पर जान से मारने की धमकी देता था। जिससे धनेश्वर काफी परेशान था। 25 मई को भी महेन्द्र कुमार उर्फ़ मोनू चंद्रा धनेश्वर के घर पर आया था और पैसे की मांग कर रहा था. जिस पर धनेश्वर कुमार के द्वारा मना करने पर विवाद कर गाली-गलौज कर रहा था, हल्ला सुनकर धनेश्वर के परिजनों के द्वारा बीच बचाव किया गया और महेन्द्र उर्फ मोनू चंद्रा से किस बात का पैसा मांग रहे हो पूछने पर गुस्से में आकर बोला कि तुम्हारे लड़के का लाश भी नहीं मिलेगा. धमकाते हुए वहां से चला गया जिससे धनेश्वर काफी परेशान था।
जांच के दौरान मृतक के परिजनों के कथन पर आरोपी महेन्द्र उर्फ़ मोनू चंद्रा के द्वारा पैसे के लिए परेशान करना और इसी प्रताड़ना के कारण मानसिक रूप से परेशान होकर धनेश्वर के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का अपराध घटित करना पाया गया जिस पर आरोपी महेन्द्र उर्फ़ मोनू चंद्रा के विरुद्ध थाना चांपा में अपराध क्रमांक 286/ 25 धारा 108 BNS कायम किया गया और एक टीम आरोपी मोनू चंद्रा की पता साजी के लिए जिला सक्ती बाराद्वार ग्राम ठठारी की ओर रवाना किया गया।
पुलिस टीम ने आरोपी को उसके घर से पकड़कर हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी पहले तो पुलिस टीम को गुमराह करता रहा फिर बारीकी से पूछताछ करने पर आरोपी ने मृतक धनेश्वर से पैसा मांगने और मानसिक रूप से परेशान करना स्वीकार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी का नाम
महेंद्र कुमार चंद्रा उर्फ मोनू उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम ठठारी बाराद्वार जिला सक्ती